Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर थानाध्यक्ष ने रात्रि गश्त के दौरान लोगों को पढ़ाया सुरक्षा का पाठ

 


कमलेश

धौरहरा खीरी:ईसानगर थानाध्यक्ष क्षेत्र में आमजन की सुरक्षा का बीड़ा पूर्व की भांति उठाए हुए है जिसके लिए रात्रि गश्त की कमान स्वयं अपने हांथों में संभालते हुए शनिवार को पैदल गस्त कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने का पाठ पढ़ाया व आमजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क़स्बा ईसानगर के विभिन्न मार्गो पर पैदल गस्त करके लोगो को उनकी सुरक्षा के लिए तत्परता का अहसास दिलाया। 

शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में पूर्व की भांति पुलिस बल ने कस्बे में गस्त किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने कस्बे के व्यवसायी दुकानदारों से मिलकर उनसे समस्याओं के बारे में जानकारी ली। थानाध्यक्ष कस्बे के होटलों, चाय, मिठाई की दुकानों पर जाकर दुकानों की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों व होटलों के संचालकों को बताया कि अनावश्यक लोगों को होटलों पर न बैठने दें। दुकान के सामने ग्राहकों के वाहनों को इधर उधर न खड़ा करने दें। दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिससे आने जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी बनी रहे। इसके अलावा थानाध्यक्ष ने दुकानदारों को आगाह किया कि दुकान के सामने बढ़ाकर लगाया जाने वाला सामान पक्की नाली के अंदर ही रखे जिससे मार्ग अतिक्रमण का शिकार न हो व आवागमन मे सुगमता बनी रहे। वही  कस्बे के अस्पताल मार्ग को अतिक्रमण मुक्त रखने को कहा जिससे आपातकाल व बीमार रोगी के लिए एम्बुलेंस को अस्पताल पहुंचने मे कोई दिक्कत न आये। इस दौरान गस्त में थाने के उपनिरीक्षकों के साथ तमाम आरक्षी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे