Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

खरगूपुर: अपहृत किशोरी बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार



खरगूपुर, गोण्डा। पखवारा भर पूर्व किशोरी के अपहरण मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के साथ किशोरी को बरामद कर लिया है। 

     स्थानीय नगर पंचायत के निकट एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी को नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया था। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार वर्मा सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि किशोरी की बरामदगी एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा, आरक्षी सोनू कनौजिया व महिला आरक्षी वैष्णवी तिवारी की टीम बनाई गई थी। उक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोंडा रेलवे स्टेशन से मुख्य आरोपी प्रदीप वर्मा निवासी मोहल्ला पूरे हरवाहन के साथ अपहरण की गई किशोरी को बरामद कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्री द्विवेदी ने बताया कि आरोपी युवक किशोरी के साथ लुधियाना से गोंडा मुख्यालय कोर्ट मैरिज एवं शादी के लिए आ रहा था। इसी बीच किशोरी को बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के लिए रवाना किया गया, वहीं किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण एवं न्यायालय में बयान के लिए मंडल मुख्यालय भेजा गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे