विकास से जगमग दिखेगा बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम: प्रमोद तिवारी | CRIME JUNCTION विकास से जगमग दिखेगा बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम: प्रमोद तिवारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विकास से जगमग दिखेगा बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम: प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम में पर्यटन विकास का हर पहलू सदैव जगमग दिखेगा। सांसद प्रमोद तिवारी ने सावन मास के दूसरे सोमवार की शाम घुइसरनाथ तिराहे पर हाईमास्ट लाइट की सौगात सौंपी तो मौजूद व्यापारियों व श्रद्धालुओं में खुशी चहक उठी। प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा घुश्मेश्वरनाथ की प्रेरणा से ही रामपुर खास में विकास की गाथा लिखी जा रही है। इस मौके पर व्यापारमंडल अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरुप्रताप जायसवाल, डभियार प्रधान पप्पू पाण्डेय, बीडीसी चंदन सिंह, महामंत्री राजेंद्र गुप्ता, मनीष मिश्र, राकेश जायसवाल, देवेंद्र त्रिपाठी, राकेश वैश्य, सोहनलाल यादव, डा. राहुल गुप्ता, बिल्लू शुक्ल, रामशिरोमणि पाण्डेय आदि ने सांसद प्रमोद तिवारी का सारस्वत सम्मान भी किया। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अमांवा बाजार में भी हाईमास्ट लाइट की सौगात सौपी। यहां कार्यक्रम में अधिवक्ता संतोष पाण्डेय, सोशल मीडिया प्रभारी सिंटू मिश्र, ललन पाण्डेय, मोनू पांडेय, विनोद तिवारी, अवधेश नारायण शूक्ल आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे