Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नौतनवां में व्यापारीयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन



उमेश तिवारी

 महराजगंज :ऑनलाइन खरीदारी से फुटकर कारोबार प्रभावित होने एवं आम व्यापारी के जनजीवन अस्त व्यस्त होने से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिला अध्यक्ष के संतोष अग्रहरि नेतृत्व में व्यापारियों का एक समूह आज सुबह करीब 11 बजे माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री, भारत सरकार नई दिल्ली के नाम से एसडीएम नौतनवां को ज्ञापन देते हुए अपना विरोध प्रकट कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।


बताते चलें कि, ऑनलाइन शॉपिंग के संचालन होने से स्थानीय व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, व्यापारियों की इस चिंता को लेकर आज ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में उप जिलाधिकारी नौतनवां को ज्ञापन सौंपा गया जिसका नेतृत्व स्वयं युवा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरी कर रहे थे।


ज्ञापन में अपील किया गया है कि, आनलाइन ट्रेडिंग से भारत के 7 करोड़ व्यापारियों और उनके कर्मचारियों सहित परिवार का जीवन रसातल में जा रहा है, आपसे अनुरोध है कि, "आनलाइन ट्रेडिंग हटाइयें, सात करोड़ व्यापारियों का जीवन बचाइये । सौ-पचास कारपोरेट घराने जब घर-घर बेचेंगे माल तब खुदरा व्यापारी का जीवन होगा बदहाल " यह विषय भारत की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत गंभीर है। भारत के खुदरा व्यापारियों को अपना संरक्षण और स्नेह प्रदान करने की 'कृपा करें।

इस मौके पर मुख्य रूप से युवा जिला महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिन जायसवाल, कोषाध्यक्ष किशन खेतान, संत जायसवाल, संगठन मंत्री दिनेश वर्मा, गणेश मद्धेशिया, नगर अध्यक्ष मनीष वर्मा, नगर महामंत्री आनंद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, गौतम जायसवाल, अरविंद कुमार वैश्य, युवा नगर अध्यक्ष सोनौली नीरज जायसवाल सहित तमाम व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे