Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पौधरोपड़ कर उसे वृक्ष बनाने में करें सहयोग :रोशनलाल उमरवैश्य



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/पौधवितरण अभियान में आज भी चिलबिला, विवेक नगर, वन विभाग, सदर बाजार, मीराभवन आदि जगहों पर पौधरोपण एवं पौध वितरण अभियान चलाया गया। क्लब गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण/पौध वितरण कर हर एक व्यक्ति को पौधरोपण करने के लिए जागरूक कर रहा है।

क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य ने पौध वितरण करते हुए कहा कि क्लब का पौधरोपण/पौध वितरण अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। पर्यावरण बचाने और जिले में हरियाली लाने के लिए पौधरोपण ही एक मात्र रास्ता है। रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि पौधरोपण कर उसे वृक्ष बनाने में सहयोग करें जिससे जो सपना देखा गया है कि जिले में हरियाली हो और पर्यावरण को बचाया जा सके। क्लब सहयोगीयो एवं प्रशासन के साथ मिलकर पौधरोपण/पौधवितरण के साथ जनमानस को जागरूक कर रहा है और सभी से पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प दिला रहा है। जिला प्रशासन जिले में पौधरोपण कर जिले में हरियाली लाने के लिए तत्पर है उसी क्रम में क्लब भी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधरोपण और पौधवितरण अपने सहयोगियों के सहयोग से कर रहा है। क्लब के इस अभियान से जुड़कर जिले में हरियाली लाने में सहायक बने। कार्यक्रम के मौके पर डिप्टी रेंजर आशीष सिंह, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, डॉ दयाराम मौर्य, राजीव कुमार आर्य, आनंद मोहन ओझा, रेखा उमरवैश्य, अर्चना खंडेलवाल, पूनम गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, परमानंद मिश्रा, शिवेश शुक्ला, रामकुमार, विवेक कुमार, छेदीलाल, देवानंद, संतोष कुमार,आदर्श कुमार,शनि, सुरेश, आशीष आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे