Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हर गांव में बनेगा रौनियार यूथ क्लब, समाज सेवा की भावना वाले युवा होंगे शामिल



दिनेश कुमार गुप्ता 

बिहार पटना:रौनियार यूथ क्लब के अध्यक्ष सह मीडिया हाउस प्रेस क्लब के बिहार सचिव डीके गुप्ता ने प्रेस के माध्यम से कहा अब रौनियार समाज के प्रत्येक गांव में 10-15  रौनियार युवा सदस्य वाले एक-एक युवा क्लब की स्थापना जल्द से जल्द गठन किये जाएंगे वही डीके गुप्ता ने कहा जिला के प्रत्येक गांव मे एक संगठित युवा संगठन अति आवश्यक है । जिसमें गांव के हर कोने से हर वर्ग से उन युवक/युवतियों का चयन किया जाए जिनमें समाज सेवा की भावना कूट-कूट कर भरी हो और अपने गांव अपने जिले और अपने राज्य व जरूरत पड़े तो राष्ट्रीय स्तर पर भी समाजसेवा प्रदान कर सके। जिला के हर गांव मे जहाँ पर युवा मंडल पहले से कार्य कर रहा है व जहाँ युवा मंडल नहीं हैं वहां नए युवा मंडलों का गठन किया जाए। रौनियार युवा क्लब युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देते हुए सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से नशा उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकारण तथा दहेज प्रथा, एचआईवी एड्स, ड्रग्स व अन्य सामाजिक बुराईयों बारे जागरूकता अभियान चलाकर समाज को जागृत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, इसका जीवंत उदाहरण कोविड-19 जैसी महामारी के दौरान युवाओं द्वारा प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर असहाय लोगों के लिए खाना तैयार करवाने व बंटवाने, सामाजिक दूरी का पालन करवाने, सैनीटाईजर व मास्क बंटवाने, पीने के पानी की व्यवस्था करने तथा रक्तदान शिविर आदि आयोजित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे