Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज: पंडित आशाराम इंटर कॉलेज में प्रबंधक ने मेधावियों को किया सम्मानित



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) क्षेत्र के पंडित आशाराम इंटर कॉलेज में सोमवार को वृहद वृक्षारोपण एंव मेधावियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक एंव कोल्हमपुर इमाम गाँव के ग्राम प्रधान अमरनाथ पांडे ने माता सरस्वती एंव भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर की ।


उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास हुए विद्यार्थीयों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए बताया कि आज के लोग ऐशो-आराम की जीवन शैली अपना रहे हैं ऐसे में भारी मात्रा में लोग प्रकृति का दोहन कर रहे हैं। इस दोहन में सबसे ज्यादा नुकसान वृक्षों का हो रहा जोकि हमें जीवनदायी आक्सीजन देने के साथ पर्यावरण को भी शुद्ध रखते हैं। हर व्यक्ति को अपने जीवनकाल में 10 वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। इसके बाद उन्होंने विद्यालय की हाईस्कूल की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 विद्यार्थियों सुनील कुमार, सुनील मौर्या और चंदन प्रजापति को मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों में बीनू सिंह और पं श्रीनिवास ने मेधावियों को नगद पुरस्कार भी दिए।इस दौरान भाजपा जिला मंत्री रंजीत श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक आनंद तिवारी, पिंकू शुक्ला, आनंद पांडे, मालिक चंद और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधक की अगुआई में वृक्षारोपण किया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे