पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के मैनपुर गांव में ब्लाक प्राविधिक सहायक अरुण कुमार सोनी और प्रधान दुर्गा सिंह ने गांव के विभिन्न स्थानों पर लोगों को संचारी रोग से निपटने और नुकसान बताकर बचाव के विभिन्न प्रयोजनों की जानकारी देकर जागरूक किया है।
क्षेत्र के मैनपुर गांव में ब्लाक के कृषि प्राविधिक सहायक अरुण कुमार सोनी ने गांव प्रधान दुर्गा सिंह साथ लोगों को संचारी रोगो के बारे में जागरूक किया इस मौके पर सभी लोग अपने अपने घरों। में साफ सफाई रखने घरों से चुहे काकरोच आदि को भगाने के उपाय बताया इस मौके पर गांव में सफाईकर्मियों ने साफ सफाई भी। किया मौके पर प्रधान दुर्गा सिंह ने ब्लाक की टीम को गांव के लोगों को जागरूक करने के लिए धन्यवाद दिया कार्यक्रम में आनंद दुबे धरनीधर तिवारी प्रभानदत्त मस्तराम दिवकार भारती ओमप्रकाश विजय दिनेश आशीष सिंह जयप्रकाश सहित तमाम लोग मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ