Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:ताजिए के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का निकाला अस्थाई समाधान



ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। ताजिए के रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप कराने के लिए मंगलवार को उपजिलाधिकारी विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला, कोतवाल चितवन कुमार, चौकी प्रभारी आशीष कुमार की संयुक्त टीम ने दोनों पक्षों को बैठाकर समस्या हल कराने का प्रयास किया। मगर हल न निकलने की स्थिति में सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांतिपूर्ण तरीके से ताजिया निकलवाने के लिए अस्थाई समाधान निकालकर विवाद का पटाक्षेप कराया। करनैलगंज नगर के ईदगाह पुरवा, सरफराजगंज व सोनादासी पुरवा की ताजिया निकलने का कोई एक रास्ता निश्चित नहीं था। कई अलग-अलग रास्तों पर ताजिया अब तक निकाली जा रही थी। मगर जिधर से ताजिया निकल रही थी उधर की जमीन पर निर्माण कार्य हो जाने के कारण ताजिया निकालने का कोई रास्ता नहीं निकल पा रहा था। जिस पर विवाद की स्थिति स्थिति बन गई थी। मंगलवार को सभी अधिकारियों के साथ अंजुमन सज्जादिया कमेटी एवं हिंदू संगठनों के लोगों को बैठाकर मामले का पटाक्षेप कराया गया और सोना दासी पुरवा से एक धार्मिक स्थल की जमीन पर अस्थाई तौर पर इस वर्ष के लिए ताजिया निकलवाने की व्यवस्था की गई। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, रफी उल्लाह अंसारी, नजीर इंडियन, यावर हुसैन मुन्ना, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, रमेश पांडेय, पंकज मिश्रा, अजीत प्रताप दीक्षित, शिवानन्द जायसवाल, रितेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे