Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्युत समस्याओं के विरोध में समाजवादी पार्टी का धरना प्रदर्शन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अघोषित बिजली कटौती के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट पर गैसड़ी क्षेत्र से विधायक पूर्व राज्य मंत्री डॉ एस पी यादव के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन करके जिलाधिकारी के माध्यम से ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन दिया गया ।



समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री एवं गैसड़ी विधानसभा से विधायक डॉक्टर शिवप्रताप यादव ने 24 जुलाई को ज्ञापन देने के बाद बताया कि ज्ञापन में भीषण गर्मी में जबरदस्त बिजली कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है विद्युत कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए तथा रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई की जाए । लो वोल्टेज की समस्या को तत्काल दूर किया जाए । नलकूपों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जाए जिससे किसानों के फसल की सिंचाई हो सके । पुराने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाए । कई गांव में बिजली के नंगे तार के स्थान पर केबिल नहीं लगाए गए हैं, ऐसे सी गांवों में केबल लगाने का काम तत्काल पूरा किया जाए । जिले के जिन गांवों का अभी तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है उनका तत्काल विद्युतीकरण कराया जाए । मनमाने ढंग से विद्युत बिल बनाने पर रोक लगाई जाए। विद्युत विभाग के विजिलेंस विभाग की मनमानी एवं उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा विद्युत संबंधी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया गया तो समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी और जनपद के सभी विद्युत उप केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में उतरौला के पूर्व विधायक अनवर महमूद, वरिष्ठ सपा नेता सफीउल्लाह खान विकास मंत्री, सपा के पूर्व जिला महासचिव इकबाल फ्लावर, कृष्ण कुमार गिहार, सपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष आर.के. गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र उतरौला के सपा अध्यक्ष महेश यादव, ब्लॉक पचपेड़वा के सपा अध्यक्ष अब्दुल अहद, नंदकुमार पांडे, महबूब आलम, महेंद्र यादव, वसीम अहमद, प्रमोद यादव, हसीब खान, रंगी लाल यादव व महादेव यादव प्रधान सहित तमाम सपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे