Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती के कप्तानगंज में बड़ा हादसा:डीसीएम पलटने से 26 लोग घायल



सुनील उपाध्याय 

 बस्ती।बस्ती जिले में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। फोरलेन पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खजुहा गांव के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अयोध्या जा रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में डीसीएम सवार 26 लोग घायल हो गए।दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आननफानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।



संत कबीर नगर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के दरऊआ जप्ती गांव निवासी 23 वर्षीय ट्रक चालक बालकेश की रविवार को अयोध्या में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी। सोमवार को स्वजनों के साथ ही गांव के लोग डीसीएम पर सवार होकर उनका दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या जा रहे थे। दिन में 11 बजे करीब जैसे ही डीसीएम बस्ती जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में खजुहा गांव के पास पहुंचा अचानक एक साइकिल सवार सामने आ गया। जिसको बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में डीसीएम सवार 26 लोग घायल हो गए।

घायलों में दरूआ माफी गांव निवासी सुरेंद्र नाथ, रुदल, सुदर्शन, महेंद्र, मोहित, राम लौट, पंकज, मुन्नू, संतोष चौहान, आकाश चौहान, श्यामलाल,महेंद्र, मोहन, त्रिलोकी, रंपत, दरूआ माफी गांव के रामप्रसाद, सिकंदर, गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के देवरा विजयपुर निवासी दीनानाथ, कोतवाली खलीलाबाद के सिरमोहनी निवासी संदीप, उसका निवासी रमेश, बखिरा थाना क्षेत्र के कुसरू खुर्द निवासी दिलीप, महुली थाना क्षेत्र के तरयापार निवासी राजू, धर्मेंद्र राहुल, खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के ही एकमा गांव निवासी विजय आदि शामिल हैं।


मौके पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कप्तानगंज भिजवाया गया जहां से सात की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एनएचआई ने क्रेन लगाकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क के किनारे करवाया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे