Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एटीएम में पैसा लगाने जा रहे कर्मियों से 7 लाख 50 हजार ले उड़े टप्पेबाज़



फराज अंसारी 

जनपद बहराइच शहर में संचालित एटीएम में बुधवार को पैसा डालने जा रहे प्राइवेट बैंक के कर्मियों से बुधवार को दिनदहाड़े 7.50 लाख लाख रुपए की टप्पेबाजी की। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का सीओ के साथ अन्य टीम ने जायजा लिया है।

श्रावस्ती जिले के पचदेवरी माफी गांव निवासी राम दयाल पुत्र जगदीश प्रसाद और गिलौला निवासी अनिल कुमार मिश्रा इंडिया वन बैंक के कर्मी हैं। बहराइच शहर में इस बैंक की सात एटीएम संचालित है। जिसमें दोनों प्रतिदिन पैसा लगाने का काम करते हैं। बुधवार को एटीएम में रुपए लगाने के लिए सभी ने 38 लाख रूपये अपने पास बैग में रखे। इसके बाद सभी बाइक से एटीएम के लिए रवाना हुए। कोतवाली नगर के चांदपुरा स्थित एटीएम में पैसा लगाने के बाद दोनों बाइक से दरगाह थाने के अग्रसेन चौक के पास दोपहर में दो बजे पहुंचे। 

तभी अज्ञात बाइक सवार आए। सभी ने क्षेत्र में लूट होने की बात कहते नकदी की जांच करने की बात की। इसके बाद बैग से 7.50 लाख रूपये की नकदी लेकर फरार हो गए। बीच शहर में दिनदहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी बैंक कर्मियों ने पुलिस को दी। दरगाह थानाध्यक्ष हरेंद्र मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया और स्वाट टीम के राज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच की। सीओ ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। उन्होंने बताया कि जल्द ही टप्पेबाजी का खुलासा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे