Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पौधरोपण अभियान में शिथिलता मिली तो जिम्मेदार नपेंगे:डीएम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के डीएम ने शुक्रवार को स्थानीय वानिकी प्रभाग में वृहद पौधरोपण अभियान की औचक समीक्षा की। डीएम के अचानक नेशनल हाइवे से लगे वन क्षेत्र मे पहुंचने से महकमे मे हडकंप मच गया। डीएम प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव दोपहर अचानक नगर पंचायत के शीतलमऊ वन ब्लाक आ धमके। डीएम ने यहां शनिवार से शुरू होने वाले वृहद पौधरोपण अभियान की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने डीएफओ जेपी श्रीवास्तव को रोपित होने वाले पौधों को सुरक्षित किये जाने तथा नेशनल हाइवे से वन ब्लाक तक पहुंचने के मार्ग को भी सुदृढ़ीकरण कराए जाने के निर्देश दिये। डीएम ने शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर पौधरोपण अभियान को गांव गांव तथा घर घर प्रभावी बनाए जाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम मे भी तेजी लाए जाने को कहा। उन्होनें पौधों की सुरक्षा के लिए कंटीले तार के साथ सिंचाई आदि के प्रबन्धों में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदारों को आगाह भी किया। वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्रा ने डीएम को बताया कि शनिवार को एक ही दिन में इस वन ब्लाक में तीन हजार नौ सौ अड़तालिस छायादार तथा फलदार वृक्ष रोपित किये जाने का लक्ष्य पूरा होगा। इसके तहत यहां मौलश्री, जामुन, पीपल, कंजी आदि पौध जन सहभागिता के साथ रोपित किया जाएगा। डीएम ने इसके बाद वन विभाग के निरीक्षण गृह में भी वृक्षारोपण महाअभियान की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने पेड़ लगाओं, पेड़ बचाओ जागरूकता कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों मे संगोष्ठियों के भी आयोजन कराए जाने के निर्देश दिये। इस मौके पर एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसडीएम लालधर सिंह यादव, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे। वहीं निरीक्षण गृह में रूरल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने भी डीएम से मुलाकात कर अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान की भी मांग उठाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे