Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सड़क का निर्माण कराने के लिए विधायक ने फीता काट कर किया शिलाँन्यास



रमेश कुमार मिश्रा 

गोंडा:91 लाख की लागत से 1.2 किलो मीटर बनने वाली सड़क का निर्माण शुरू कराने   के लिए विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने फीता काट कर शिलान्यास किया।


धानेपुर- दतौली मार्ग पर सात किलो मीटर आगे नैपुरिया गाँव से होते हुये वंशीपुरवा सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण होना है। इस मार्ग के बन जाने से बाबागंज से उतरौला जाने के लिए मार्ग सुलभ हो जाएगा । शिलाँन्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री द्विवेदी ने  लोगों को सम्बोधित करते हुए  कहा कि चुनाव के समय इन मार्गों की खराब हालत देखकर सड़कों के निर्माण का वादा किया था, जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक नहीं मैं क्षेत्र की जनता का सेवक हूं। मैहनौन को एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित करने का सतत प्रयास हो रहा है।  


केंद्र और प्रदेश सरकार की हर योजना का लाभ क्षेत्र की जनता को मिले, इसके लिए वे कटिबद्ध हैं तथा समय समय पर जन समीक्षा की जाती है। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष धानेपुर मंशाराम वर्मा, ब्लाक प्रमुख शेषराम बारी,पूर्व जिला मंत्री चन्द्र प्रकाश शुक्ला, जेई प्रवीन गुप्ता, ठेकेदार अनिल सिंह,संजय सिंह, राजबहादुर सिंह, अंगद वर्मा, अजय सिंह, खुनखन सिंह, गुरुदास शर्मा, उमेश पान्डेय, अनिल सिंह, फूल चन्द्र तिवारी, दुर्गा सोनी,अनुज मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे