Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पाकिस्तानी सेना में सीमा का परिवार... भाई कराची में सिपाही, चाचा इस्लामाबाद में अफसर, UP ATS की पूछताछ जारी



उमेश तिवारी 

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत भागकर आई सीमा हैदर से UP ATS पिछले दो दिनों से पूछताछ कर रही है। वहीं भारतीय पत्रकारों ने जब सीमा के पति गुलाम हैदर से बातचीत की तब उसने बताया कि सीमा के चाचा और भाई पाकिस्तानी सेना में हैं। चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में अफसर हैं और वो इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं। जबकि, भाई आसिफ सेना में सिपाही है और कराची में तैनात है।

गुलाम हैदर ने बताया कि वह आसिफ से मिल चुका है और दोनों के बीच बात भी होती है। इसी के साथ गुलाम ने ये भी बताया कि सीमा अपने घर वालों को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी। उसके घर वाले हमारी शादी के खिलाफ थे। इसलिए सीमा घर से भागकर मेरे पास आ गई। हमने फिर कोर्ट मैरिज की।


सीमा के पति ने बताया कि सीमा अपने घर वालों की बहुत बुराई करती थी। वो कहती थी कि उसके माता-पिता लालची हैं। उन्होंने उसका रिश्ता आवारा किस्म के लड़के से तय कर दिया था। इसलिए वो मेरे पास भागकर आ गई थी।


एफिडेविट में भी सीमा ने इस चीज का जिक्र किया था कि वह माता-पिता से तंग आकर ही घर छोड़कर गुलाम हैदर के पास आई थी। उसने कहा था कि गुलाम हैदर पर मुझे भरोसा है। मैं उससे शादी कर रही हूं। मुझे यकीन है कि वो मुझे खुश रखेगा।


बता दें, गुलाम हैदर लगातार वीडियो के जरिए भारत सरकार से गुहार लगा रहा है कि सीमा और उसके बच्चों को वापस उसके पास भेज दिया जाए। वहीं, सीमा भी अपनी जिद पर अड़ी हुई है कि वो वापस पाकिस्तान नहीं जाएगी। उसका कहना है कि गुलाम हैदर को उसने 4 साल पहले ही छोड़ दिया था। क्योंकि वह उससे मारपीट करता था। वह सचिन के साथ खुश है और ताउम्र उसी के साथ रहना चाहती है।


जबकि, गुलाम का कहना है कि सीमा से 10 मई तक उसकी लगातार बात होती रही है। बाद में उसे पता चला कि सीमा बच्चों को लेकर पाकिस्तान से नेपाल होते हुए भारत भाग गई है। गुलाम ने कहा कि वो अब भी सीमा से बहुत प्यार करता है और चाहता है कि सीमा वापस उसके पास आ जाए। ताकि वे दोबारा से अपनी जिंदगी हंसी-खुशी शुरू कर सकें। गुलाम हैदर ने कहा कि अगर सीमा पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो उसके साथ वह सऊदी अरब में रह सकती है।


वहीं, दूसरी तरफ अभी इस बात पर फैसला नहीं हुआ है कि सीमा भारत में रह सकती है या नहीं। सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा से यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम लगातार दो दिन से पूछताछ कर रही है।


सचिन से पहले कई हिंदुस्तानी लड़कों से थी सीमा की दोस्ती

इस दौरान कई ऐसे खुलासे हुए हैं जिससे सीमा पर संदेह भी पैदा हो रहा है। दरअसल, सचिन कोई पहला हिंदुस्तानी युवक नहीं है जिससे सीमा हैदर बात करती थी। उससे पहले भी वह कई भारतीय लड़कों के कॉन्टेक्ट में थी। ATC अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर सीमा उनसे क्या बात करती थी ?


बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को IB से भी कुछ इनपुट मिले हैं। शक है कि सीमा को कहीं ISI ने तो नहीं भेजा और 15 दिनों तक छिपकर रहने के बाद जब भेद खुला तो सीमा पार से मिले इशारे पर लव स्टोरी वाला ये ड्रामा तो नहीं खेला जा रहा ?


गुलाम हैदर से बात करेगी एटीएस

सीमा के पति गुलाम हैदर से भी UP ATS फोन पर बात करेगी। फिर सीमा के बयानों और गुलाम के बयानों को मैच किया जाएगा। जांच के बाद एटीएस रिपोर्ट तैयार करेगी। उस रिपोर्ट को लखनऊ हेड ऑफिस भेजा जाएगा। इसके बाद गृह मंत्रालय से रिपोर्ट साझा की जाएगी। फिलहाल सबकी निगाह एटीएस की जांच पर टिकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे