Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भारत नेपाल सीमा पर लगा 10 किलोमीटर लंबा जाम, यात्री हलकान



उमेश तिवारी

 महराजगंज: भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग छपवा तक करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लगने से जहां एक तरफ दुर्घटना की आशंका है वहीं दूसरी तरफ यात्री हैरान व परेशान हैं। मालवाहक ट्रकों की इतनी लंबी कतारें बीते दिनों की याद दिला रही हैं। नेपाल जाने वाली लेन पूरी तरह से भरा पड़ा है और बंद है। नेपाल की तरफ से आने वाले मालवाहक वाहन हो या यात्री सभी एक ही लाइन से आ और जा रहे हैं। जिसके कारण इस समय दुर्घटनाओं की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं।

जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां भंसार से 100 मीटर दूर भारत से जाने वाले मालवाहक ट्रकों को रोककर उनसे ओवरलोड के नाम पर जबरदस्त वसूली नेपाल की यातायात पुलिस कर रही है। एक नए नियम के तहत यातायात विभाग के लोग मालवाहक ट्रकों को ओबरलोड के नाम पर रोक दे रहे हैं और उन्हें एक जुर्माने की स्लिप देकर उस पैसे को तत्काल बैंक में जमा कराने के लिए निर्देशित करते हैं । बैंक में चालान जमा होने के बाद ही गाड़ी भैरहवा की तरफ प्रस्थान कर रही है। चालान जमा करने में मालवाहक चालकों को काफी जलालत झेलना पड़ रहा है। एक चालान जमा करने में पूरा दिन बीत जा रहा है। जिसका असर मालवाहक ट्रकों का भारतीय सीमा में देखने को मिल रहा है। करीब 10 किलोमीटर तक एक लंबे समय बाद मालवाहक ट्रकों का लंबा जाम लगा हुआ है। जिसके कारण दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे