Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एनएच 730 पर बढ़ी कावड़ियों की संख्या, थानाध्यक्ष खमरिया ने उनकी सुरक्षा की संभाली कमान



कमलेश

धौरहरा खीरी:छोटी काशी गोलागोकर्णनाथ में सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सरयू नदी में शनिवार से ही जल भरकर एनएच 730 से होते हुए पद यात्रा करते हुए बड़ी संख्या में कावड़ियों निकल रहे है,जिनकी सुरक्षा की कमान देर रात से खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय संभालते हुए थाने के बगल में कावड़ियों के लिए स्वयं से बनवाए गए विश्राम घर मे आराम करवाने के बाद सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद कर रहे है। इस दौरान बड़ी संख्या में कावड़ियों के जत्थे सरयू नदी में जल भरकर पद यात्रा कर हाइवे से होकर गोला को जा रहे है,जो सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

धौरहरा क्षेत्र के एनएच 730 पर स्थित सरयू नदी में जल भरकर कावड़ लेकर गोलागोकर्णनाथ जाने वाले कावड़ियों की शनिवार को सायं से बढ़ी संख्या को देख थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय ने रात से ही कांवरियों की सुरक्षा को ध्यान में रख हाइवे पर मुस्तैदी बढ़ा दी। यही नहीं उन्होंने थाने के बगल में स्वयं द्वारा बनवाये गए कावड़िया विश्राम घर मे सभी को आराम दिलवाकर आगे की यात्रा में सहयोग कर रहे है। जिसको देख राह से गुजरने वाले कावड़ियों ने उनका आभार व्यक्त किया है। इस बाबत क्षेत्र के इमलिया,कटौली क्षेत्र से जाने वाले कावड़िए दीपक चौरसिया,आलोक जायसवाल,कपिल नाग,संजय बाजपेई,मदनलाल बाजपेई, दिनेश बाजपेई,प्रदीप कुमार,रोहित बाजपेई,सालिकराम बाजपेई,विनय मिश्रा वा सत्यनारायण झा आदि ने बताया कि थानाध्यक्ष खमरिया के द्वारा बनवाया गया विश्राम घर सभी के लिए काफी आरामदायक है,आवश्यकता पड़ने पर कुछ देर विश्राम घर मे आराम कर आगे की यात्रा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे