रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थाने की कमान सम्भाल कर चलने वाले इंस्पेक्टर सुरेश वर्मा दो महीना दो दिन के ही मेहमान बन सके और चलते बने अपना सिक्का कायम करने में फेल हो गए कही ना कही पत्रकारो को अहमियत ना देना भी भारी पड़ गया।
बताते चले की गोण्डा जिले का चर्चित थाना तरबगंज जहाँ के इंस्पेक्टर सुरेश वर्मा रहे और अपनी हनक कायम करने के चक्कर में एसपी गोण्डा अंकित मित्तल के निशाने पर आ गये और जाने का फरमान जारी हो गया। दो महीना दो दिन के मेहमान बाजी में थाने को पंचायत भवन बना डाला था और सुबह से लेकर शामतक केवल पंचायत ही होती थी बड़े से बड़े मामले भी पंचायत के अधीन हो जाते थे जिससे पीड़ित दर दर की ठोकरे खाता रहता था मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा पंजीकृत होता था।वही इंस्पेक्टर महोदय पत्रकारो को कोई अहमियत भी नही देते थे जिससे थाने के खिलाफ आये दिन खबरे छपती रहती थी। इन्ही सब मामलो को लेकर एसपी अंकित मित्तल के निशाने पर आ गये और दो महीना दो दिन में ही चलते बने।
देखना ये होगा की नये थानाध्यक्ष समशेर बहादुर सिंह कितने दिन के मेहमान बनते है और थाने पर कौन सा नियम लांगू करवाने में कामयाब होते है? जो अभी अंधेरे में ही कुलांचे मार रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ