Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़: आनंदवन इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का हुआ उद्घाटन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। नगर क्षेत्र के शुकुलपुर शक्तिनगर स्थित आनन्दवन इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत महेश चंद्र श्रीवास्तव व भाजपा के जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर अतिथियों का पुष्प वर्षा कर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तदुपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया।इस मौके पर भाजपा के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि आज बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा देना जरूरी है। इसके लिए विद्यालय का यह पहल सराहनीय है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यार्थी इन सुविधाओं का सकारात्मक ढंग से उपयोग कर अपना चहुंमुखी विकास करेंगे।इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष हरिओम मिश्र ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों को शिक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता हेतु समय-समय पर विविध कार्यक्रम संचालित करता रहता है। आज एटीएल का शुभारंभ कर शिक्षा में एक और अध्याय का शुरूआत किया जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इस लैब के माध्यम से विद्यालय के बच्चे अपने नए विचारों को क्रियान्वित कर सकते हैं और अपनी रचनात्मकता पर काम कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों से प्रयोगशाला का सर्वोत्तम उपयोग करने का आग्रह करते हुए उनके भविष्य के प्रयासों की सफलता की कामना किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के स्थापना होने से बच्चे प्रौद्योगिकी नवाचार से परिचित होंगे एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग एवं गणित की अवधारणा को उपकरण के माध्यम से सीखेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को सेंसर पर आधारित मॉडल या उत्पाद रोबोट ड्रोन से संबंधित कार्य 3डी प्रिंटर का कार्य आदि सिखाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राजेश सिंह, महेंद्र गुप्ता, शिवेश शुक्ल एडवोकेट, भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी,भाजपा नेता राम जी मिश्र, गिरधारी सिंह, राजेश के साथ ही विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं में प्रदीप शुक्ल,अनीता ओझा, साधना तिवारी, दिव्या मिश्रा, आशुतोष ओझा, अनुपम,के के वर्मा,शाहीन बेगम, सहित आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे