Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...8 अगस्त को निजी विद्यालय रहेंगे बंद






अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 8 अगस्त को यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन एवं वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ सहित माध्यमिक शिक्षक संघ व वित्तविहीन गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आजमगढ़ की घटना को लेकर मंगलवार को जिले के सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे । स्कूलों में बेसिक से मान्यता प्राप्त माध्यमिक से मान्यता प्राप्त सीबीएसई शामिल है । कैंप कार्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल सभागार में बैठक कर सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है।



यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी, संयोजक अविनाश पांडेय व महासचिव डॉक्टर पम्मी पांडे ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि आजमगढ़ चिल्ड्रन गर्ल्स इंटर कॉलेज में एक छात्रा के बैग की तलाशी के दौरान मोबाइल मिलने पर खुदकुशी के मामले में विद्यालय प्रिंसिपल और शिक्षक को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया । छात्रा के खुदकुशी से अपने समाज के साथ विद्यालय के प्रिंसिपल, मैनेजर व शिक्षकों को काफी तकलीफ हुई है, लेकिन ऐसे में विद्यालय के प्रिंसिपल शिक्षक के जांच के बगैर सीधे एफआईआर दर्ज कराकर गिरफ्तार करने की घटना से भी स्कूल आहत है । मामले को लेकर सभी स्कूल 8 अगस्त को सामूहिक रूप से बंद रहेंगे । माध्यमिक शिक्षक संघ वित्तविहीन गुट की प्रांतीय महासचिव रीता चौधरी एवं सचिव कमलेश यादव ने संयुक्त रूप से आह्वान किया है कि जिले सहित प्रदेश के सभी माध्यमिक निजी वित्तविहीन विद्यालय आजमगढ़ की घटना को लेकर 8 अगस्त को एक दिन के लिए स्कूल बंद रखेंगे, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल एवं उपाध्यक्ष जे एस पी मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया है कि आजमगढ़ की घटना को लेकर वित्तविहीन संघ ने निर्णय लिया है कि 8 अगस्त को जिले के सभी आठवीं कक्षा तक बेसिक से मान्यता प्राप्त हिंदी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बंद रहेंगे । बंदी के बाद दोपहर 1:00 बजे तीनों संगठन के पदाधिकारी एक साथ कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञााप जिलाधिकारी को सौंपेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे