अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापकको की बैठक आयोजित की गई ।
30 अगस्त को महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा विभाग के राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्यो की बैठक विज्ञान, गणित एवं अंग्रेजी विषय के एसआरजी के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में प्राचार्य डायट हिफजुर्रहमान अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई । बैठक में बच्चों के लर्निंग अधिगम को किस प्रकार से बढ़ाया जाए इस पर प्रचार कर द्वारा विस्तृत चर्चा की गई । बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडा बिंदुओं के अनुसार सभी प्रधानाध्यापकों से एक-एक बिंदु पर समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक में विज्ञान के एसआरजी आशीष वर्मा, गणित एसआरजी अनुज कुमार व दीपिका तथा अंग्रेजी के एसआरजी रवि पटेल व लक्ष्मी के साथ-साथ सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक सहित डाइट के प्रवक्ता पवन ककुमार वर्मा व सपना वर्धन उपस्थित रहे ।
Tags
बैठक