अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती गांव के लोगों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
29 अगस्त को सशस्त्र सीमा बल 50वी वाहिनी के कमांडेंट एल पी उपाध्याय के निर्देशन में निःशुल्क ओपीडी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 50 वीं वाहिनी एसएसबी बलरामपुर की “बी ” सीमा चौकी नारिहवा के कार्यक्षेत्र ग्राम नारिहवा में डॉ विद्या बी सहायक कमांडेंट (चिकित्सक ) के मौजूदगी में 28 सीमावर्ती लोगों का निःशुल्क जाँच किया गया एवं उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया । कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी द्वारा सीमावर्ती गांव के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य सुविधाओं से जोड़ने के लिए समय-समय पर अभियान चला कर उन्हें लाभान्वित करने का कार्य किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ