Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा में 25 अगस्त को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के सभागार में नव प्रवेशित स्नातक विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ। अर्थशास्त्र विभाग के प्रो जे. बी. पाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रवेश, कक्षा और परीक्षा संबंधी नियमों को विस्तार से समझाया । विद्यार्थियों को सेमेस्टर प्रणाली में अध्ययन के तरीकों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि समयबद्ध कठिन परिश्रम ही सफलता दिलाता है। अर्थशास्त्र विभाग के प्रो अभय कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय का संक्षिप्त इतिहास समझाते हुए इसके गौरवपूर्ण उपलब्धियों से परिचय कराया । उन्होंने अपने वक्तव्य में आदर्श विद्यार्थी के लक्षणों को समझाते हुए शैक्षिक उन्नयन के गुर सिखाए। प्रो जयशंकर तिवारी ने एलबीएस कॉलेज में विद्यार्थी होने के निहितार्थ को समझाते हुए संबंधित विषय की उत्कृष्ट पुस्तकों के अध्ययन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में मोबाइल फोन सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का बेहतर उपयोग विद्यार्थी को ऊंचाई की ओर ले जा सकता है, वहीं दुरुपयोग पतन की ओर। भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अवधेश वर्मा ने स्नातक के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्नातक के आरंभिक समय में ही लक्ष्य निर्धारित करके किया गया सतत अध्ययन वांछित परिणाम प्रदान करता है। इसके साथ ही उन्होंने एल.बी.एस. कॉलेज में प्रवेश होने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि जितनी कक्षाएं प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में भी नहीं चलती हैं उससे ज्यादा कक्षाएं और अच्छा शैक्षणिक माहौल इस महाविद्यालय का है । मनोविज्ञान विभाग डॉ ममता शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को सह पाठ्यगामी सक्रियताओं जैसे एनएसएस, एनसीसी, रेड क्रॉस, स्काउट, क्रीडा आदि के बारे में जानकारी दी । राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शैलेश कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । महाविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो. आर.बी.एस. बघेल ने विद्यार्थियों को ढेर सारी जानकारी दी । दीक्षारंभ कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. दीनानाथ तिवारी ने समस्त प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के प्रति इस कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग के लिए आभार ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे