अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के जिला कारागार में बुधवार को लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर मे ने नेत्र परीक्षण करवाने वाले कैदियों को चश्मा प्रदान किया गया ।
23 अगस्त को ज़िला कारागार बलरामपुर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में क़ैदियों के नेत्रों का परीक्षण करवाकर 42 क़ैदियों को बेहतर क्वालिटी के निशुल्क चश्में प्रदान किए गए । चश्मों की बेहतर क्वालिटी की जेलर ने प्रशंसा करते हुए क्लब को धन्यवाद दिया। चश्मा वितरण के दौरान लायन अशोक गुप्ता, लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन परमजीत सिंह एवं लायन प्रीतपाल सिंह उपस्थित रहे ।
Tags
खबरे