अखिलेश्वर तिवारी/अम्बुज भार्गव
जनपद बलरामपुर में हर घर जल योजना के तहत कार्यवाई संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य में बड़े पैमाने पर लापरवाही सामने आ रही है। गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को बीचो-बीच से खदाई किया जा रहा है और बगैर समतल करके पूर्ववत किए वैसे ही छोड़ दिया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।
विकास खंड सदर के ग्राम शेरूपुर में पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई के कारण दशको पहले बना खड़ंजा कीचड़ व गड्ढों में तब्दील हो गया है। पाइप लाइन बिछाने के बाद खुदा खड़ंजा यूं ही छोड़ दिया गया, जो अब स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। बीते कई महीनों से हर घर नल योजना के तहत गावों में पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य में सीसी रोड व खड़ंजो को उखाड़कर गहरी नाली खोदी गई थी, इसमें पाइप लाइन डाल दी गई। वर्तमान में हो रही बारिश से पूरी सड़क गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो गई है। शेरूपुर सहित दर्जनों गांवों में कई जगहों पर खाई सी हो गई है। इस कारण लोगों को अपने वाहन घर तक ले जाने में परेशानी हो रही है। कइयों ने अपने वाहन अन्य जगहों पर रखने शुरू कर दिए हैं। गावों में इन गड्ढों में जल भराव होने से मच्छर की समस्या भी पनप रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो कोई जनप्रतिनिधि और न ही कोई अधिकारी इस समस्या को देखने के लिए आ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पूरी बारिश ऐसी ही गुरजने वाली है। ग्रामीण लवकुश ने बताया कि कुछ जगहों पर पाइप लाइन बिछाने के बाद मेन खड़ंजे पर ही एक फिट ऊपर दूसरा खड़ंजा लगा दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ