Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन






अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में बुधवार को कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस कर्सिव राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।




2 अगस्त को सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में कक्षा -1 से कक्षा -5 तक के विद्यार्थियों के बीच इंटर हाउस कर्सिव राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की लिखावट में सुधार करना था। प्रतियोगिता, अध्यापिका शाहीन खान के दिशा निर्देशन में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाचार्य महोदय आसिम रूमी ने कहा कि कर्सिव बच्चों को होशियार बनाता है। कर्सिव बच्चों को अधिक बुद्धिमान बना सकता है । कर्सिव मस्तिष्क को संगीत वाद्ययंत्र बजाना सीखने के समान लाभ प्रदान कर सकता है। हाथ से लिखने का अभ्यास मस्तिष्क को विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को एक साथ एकीकृत करने में प्रशिक्षित करने में मदद करता है। अंग्रेजी भाषा को पूरी तरह से समझने और शब्दों को मेमोरी से जोड़ने के लिए बच्चों को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। वर्तनी कौशल के लिए घुमावदार लिखावट सीखना महत्वपूर्ण है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में विद्यालय की समन्वयक सीमा बंका, अध्यापिका निधि श्रीवास्तव एवं सुगंधा श्रीवास्तव रहीं। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर निर्णायक मंडल के द्वारा उनका मूल्यांकन किया गया। अंत में प्रधानाचार्य आसिम रूमी के द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेताा कक्षा एक की आन्या सिंह (लिली हाउस) प्रथम, प्रिंस सागर जगताप (लैवेंडर हाउस) द्वितीय व जाह्नवी रस्तोगी (लिली) तृतीय स्थान प्राप्तत किया । कक्षा -2 की आधृता सिंह (आर्किड हाउस) प्रथम, भव्या सिंह (आर्किड हाउस) द्वितीय व प्रभात गुप्ता (आर्किड हाउस) तृतीय स्थान पर रहे । कक्षा -3 मिताशी दीक्षित (आर्किड हाउस) प्रथम, अर्शिता श्रीवास्तव (आर्किड हाउस) द्वितीय व अब्बास मेंहदी (लैवेंडर हाउस) तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा - 4 के अमर सिंह (लिली हाउस) प्रथम, अदिति गौतम (आर्किड हाउस) द्वितीय व अब्दुल रहमान (आर्किड हाउस) तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 5 की अनन्या सिंह (ट्यूलिप हाउस) प्रथम, ईशानवी मिश्रा (लिली हाउस) द्वितीय एवं समीक्षा पटेल (लिली) तृतीय स्थान प्राप्तत किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे