Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, छात्रों ने दिखाया दमखम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज-प्रतापगढ़। शनिवार को बीएसए भूपेंद्र सिंह के निर्देशन में लालगंज विकासखंड की ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा ट्रायल प्रतियोगिता स्थानीय रामअंजोर मिश्र इंटर कालेज के मैदान में सम्पन्न हुई। जिसमें परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीईओ प्रभाकर यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व ध्वजारोहड़ कर क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी। खेल प्रतियोगिता में बालिका कबड्डी व कुश्ती में पूर्व माध्यमिक विद्यालय केशवपुर, खो-खो बालिका, 50 मीटर दौड़,100 मीटर दौड़ व 200 मीटर दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय तारापुर,खो-खो बालक, कुश्ती व 200 मीटर दौड़ में यूपीएस केशवपुर का दबदबा दिखा वहीं बालक 50 मीटर की दौड़ में तारापुर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर पूरे तिलकराम ,200 मीटर की दौड़ तारापुर प्रथम,पूरे केवल दूसरे व केशवपुर तीसरे स्थान पर रहा। खेल प्रतियोगिता के संयोजक ब्लाक व्यायाम शिक्षक सुभाषचन्द्र पाण्डेय रहे। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्रा, मंत्री विष्णु सिंह, कोषाध्यक्ष हिमांशु ओझा ,ऋषि द्विवेदी, सुशील कुमार सरोज, गिरिजानंद कनौजिया, दिनेश यादव, प्रदीप पाण्डेय दीपक, अभय प्रताप सिंह, संदीप सिंह, गौरव जायसवाल, प्रीति सिंह, विमलेश यादव, रामसागर आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे