आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी : नगर के तेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में विद्यालय की सभी आचार्य आचार्या व विद्यालय के कर्मचारियों को विद्यालय वेश दिया गया । इस वेश का खर्चा विद्यालय के प्रबंधक रामबचन तिवारी ने अपनी जेब से किया और कहा इस खर्चे को विद्यालय के खाते में न डाला जाय यह मैं अपने पास से कर रहा हूँ सबसे बड़ी बात सभी आचार्य व आचार्यों को दो दो वेश दिए गए है जिसमे आचार्यो को दो साड़ी व आचार्य को दो कुर्ता पैजामा भेंट किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी, सह-प्रबंधक शिवपाल सिंह, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह व विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ