बाढ़ प्रभावित ग्रामों में भोजन व घरेलू उपयोग की वस्तुओं को तत्काल उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी-पलिया उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ग्राम देवीपुर, गजरौरा, व घोला का भृमण किया जिसमें उनके साथ क्षेत्रीय लेखपाल आदित्य मिश्रा, कपिल व पलिया प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह के साथ मौके पर जाकर बाढ़ से पीड़ित लोगों का हालचाल जाना।
बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भोजन की तत्काल व्यवस्था सामूहिक रूप से ऊंचे स्थानों पर कराए जाने के लिए संबंधित लोगो को दिशा निर्देश दिए।
साथ ही यह भी कहा कि बुजुर्ग व बीमार व्यक्तियों को ससमय बाढ़ चौकियों तक पहुंचाया जाए जिससे उनके उचित इलाज की व्यवस्था की जाए भोजन के लिए सिलेंडर आदि की व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए पहले से ही सभी की व्यवस्था कर ली जाए।
बाढ़ प्रभावित आबादी तक आकस्मिक स्थिति में पहुंचने के लिए नाव नाविक सहित मौके पर मौजूद है जिससे किसी को भी आने जाने में दिक्कत महसूस न हो इस मौके पर उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने बच्चों में बिस्किट के पैकेट का भी वितरण किया।
इस मौके पर एसडीएम पलिया कार्तिकेय सिंह के साथ घोला के प्रधान प्रतिनिधि जोगराज सिंह क्षेत्रीय लेखपाल आदित्य मिश्रा कपिल व पलिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार रहे मौजूद।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ