प्रतापगढ़:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, दिए आवश्यक निर्देश | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, दिए आवश्यक निर्देश
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, दिए आवश्यक निर्देश



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल देर सायंकाल कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित एवं कम करने के लिये सड़क सुरक्षा नियमों का सभी से कड़ाई से अनुपालन करायें। लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु सम्बन्धित विभाग आवश्यक कार्यवाही करें, लापरवाही कदापि न बरते। जिलाधिकारी ने शहर में पार्किंग स्थल के लिये जगह चिन्हित न होने पर नाराजगी व्यक्त की और ईओ नगर पालिका व एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन को पार्किंग स्थल के लिये जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देशित किया कि जनपद के सभी मार्गो के ब्लैक स्पाट पर साइन बोर्ड और स्पीड ब्रेकर बनाया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजागी व्यक्त की और कहा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है इसलिये आगामी बैठकों हेतु उन्हें बुलाया जाये। सड़क सुरक्षा के प्रचार प्रसार की रिपोर्ट न प्रस्तुत करने पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ प्रवर्तन एवं यातायात पुलिस को सचेत किया और कहा कि जो भी सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रचार प्रसार किया जाये उसकी फोटोग्राफ एवं समस्त जानकारियां लेकर बैठक में प्रतिभाग करें। सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता को भी सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के बारे में जागरूक करने को कहा। ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह ने बताया कि रायबरेली से जौनपुर रोड के विभिन्न चौराहों पर स्पीड ब्रेकर न बनने से हादसे होते रहते है जिस पर जिलाधिकारी ने ब्लैक स्पॉट पर साइन बोर्ड एवं स्पीड ब्रेकर बनवाने के निर्देश नेशनल हाईवें एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को दिया और कहा कि यदि जल्द से जल्द दिये गये निर्देश का अनुपालन नही कराया जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

जिलाधिकारी ने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति हेलमेट व सीट बेल्ट नही लगाते है एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करते है ऐसे लोगों पर चालान की कार्यवाही की जाये उन्हें सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध मे जागरूक भी करें। हाईवे व सड़कों पर अवैध कट, अवैध ढाबों, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि हाईवे व सड़कों पर जो अवैध कट है उन्हें चिन्हित करके बन्द कराया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने हिट एण्ड रन दुघर्टना के मामलों, यात्री वाहनों के दुर्घटना के मामलों में परिवहन विभाग द्वारा कराधान/अधिनियम/नियमावली के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सहायता से सम्बन्धित जनपद में लम्बित प्रकरणों व अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके।  बैठक में अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, प्रान्तीय खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता ओपी चौरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन दिलीप गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन बीके सिंह, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, जिला महामंत्री हृदय कुमार सिंह  सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे