नवाबगंज के लिदेहना ग्रंट कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव के कंपोजिट विद्यालय शनिवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने फीता काटकर चोपाल का उद्घाटन किया और प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया है।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव के कंपोजिट विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पांडेय ने शिक्षा चौपाल का उद्घाटन फीता काटकर किया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने उपस्थित बच्चों और शिक्षको को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ बेहतर पठन पाठन का टिप्स दिया और प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि का प्रधानाध्यापक सुनील जायसवाल व कीर्तीवर्धन सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रभात यादव संजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया मौके पर प्रधान प्रतिनिधि कृष्णा चौहान ने शिक्षाके महत्व पर प्रकाश डाला तथा अभिभावकों को बच्चों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी मौके पर गांव व विद्यालय के अभिभावक और अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने