खमरिया पुलिस ने दहेज हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार



कमलेश

खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में  वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को खमरिया थानाध्यक्ष ने दहेज हत्या में आरोपी पिता-पुत्र को पकड़कर जेल भेज दिया। बताते चले कि करीब एक सप्ताह पहले सरगड़ा गांव में हुई विवाहिता की मौत के मामले में दर्ज हुए मुकदमें में पिता पुत्र फरार चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित वारंटियों के खिलाफ़ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय ने दहेज हत्या में आरोपी वांछित रामजीवन पुत्र रामचरन व अरविंद कुमार पुत्र रामजीवन निवासी सरगड़ा थाना खमरिया को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया,इस दौरान उनके साथ सिपाही रवि यादव व जय कुमार मौजूद रहे। बताते चले कि बीते करीब एक सप्ताह पहले थाना क्षेत्र के सरगड़ा गांव निवासी अरविंद पुत्र रामजीवन की पत्नी कमला (20) की संदिग्ध परिस्थियों में मौत  हो गई थी, जिसमें दर्ज हुए मुकदमें में वह वांछित थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने