कमलेश
खमरिया खीरी:खमरिया क्षेत्र में संदिग्धों के खिलाफ पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को थानाध्यक्ष की अगुवाई में गठित टीम ने एक युवक को प्रतिबंधित चाकू के साथ पकड़कर विधिक कार्रवाई की है।
ईसानगर ब्लॉक के खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में संदिग्धों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बुद्धवार को उपनिरीक्षक सुनील कुमार अवस्थी,सिपाही रविन्द्र सिंह व अरविंद गौतम ने गश्त ये दौरान बेहटा गांव को जाने वाले चौराहे से संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे सरविंद्र उर्फ छोटू पुत्र मुन्नालाल निवासी महरिया थाना खमरिया को रोककर जब तलाशी ली तो उसके पास से एक प्रतिबंधित चाकू बरामद हुआ जिसको देख उसे गिरफ़्तार करते हुए विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि क्षेत्र में अपराध को कम करने के लिए अपराधियों के खिलाफ़ लगातार अलग अलग अभियान चलाए जा रहे है। उसी क्रम में बुद्धवार को पुलिस टीम ने बेहटा चौराहे से एक अभियुक्त को गिरफ़्तार कर उस पर विधिक कार्रवाई कर रही है।