रमेश कुमार मिश्रा
धानेपुर, गोंडा:थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट के मजरा खेवंडापुर में बच्चों के बीच हुए विवाद में बड़ो ने जम संघर्ष किया जिसमे मो. अजीज पुत्र बशीर व उनकी बेटी को गम्भीर चोटें आई हैं।
थाने दी गयी तहरीर में मो. अजीज ने बताया है की विपक्षी उनके पड़ोसी हैं, किसी बात को ले कर शाम को अजीज की छोटी बेटी को पड़ोसियों ने मार दिया था इसी बात को ले कर घर की औरतों से बहस हो रही थी, इस बीच बाज़ार से अजीज लौटे ही थे विवाद को शांत कराने की कोशिश करने लगे, तभी उनके विपक्षियो ने लाठी डंडो से उन पर हमला कर दिया, संख्या बल में विपक्षी अधिक होने से अजीज को जमीन पर पटक कर लहूलुहान कर दिया इस विवाद में अजीज के सिर पर ईंट से वार करने से गम्भीर चोट पहुंची है, खून से लथपथ अजीज अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचे, शिकायती पत्र दे कर कार्रवाई की मांग की है।
नवागत थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है की पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है मामले में विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ