उमेश तिवारी
महराजगंज: सुप्रीमकोर्ट ने आज सुनवाई के बाद अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।इस तरह अमरमणि त्रिपाठी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
बताते चलें कि मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने अमर मणि त्रिपाठी की रिहाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रोक लगाने की याचिका दायर की थी जिस पर आज सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया।
सुप्रीमकोर्ट के इस आदेश के बाद अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
बता दें कि 9 मई 2003 को राजधानी लखनऊ में कवियित्री मधुमिता शुक्ला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस हाई प्रोफाइल हत्या हत्याकांड में अमरमणि त्रिपाठी व उनकी पत्नी के साथ दो अन्य सहयोगी भी दोषी पाए गए थे। अमर मणि त्रिपाठी 23 सितंबर 2003 से अभी तक जेल में बंद हैं। इधर जेल में उनके अच्छे आचरण के बाद सुप्रीमकोर्ट ने अमर मणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को रिहा करने का आदेश दे दिया है।
इस संबंध 8 हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा है लेकिन फिलहाल अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी की रिहाई पर रोक नहीं लगाया है। अब दोनों दंपति शीघ्र रिहा होंगे।