Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कबड्डी प्रतियोगिता में, प्रदेश और देश की 26 से अधिक टीमें करेंगी प्रतिभाग



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़, नगर मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल परिसर छींटपुर में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को होगा। जिसमें हरियाणा प्रदेश से एक और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 25 टीमों के भाग लेने की सूची तय हो चुकी है। यह प्रतियोगिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे स्वर्गीय माता पलट पांडेय की स्मृति में विगत 8 वर्षों से आयोजित होती चली आ रही है। इस प्रतियोगिता के संयोजक ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय एवम खलीकुज्जमा के अनुसार विजेता टीम को 51000 रूपए का नगद का पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को 31000 रूपए नकद धनराशि इनाम में दी जाती है। कबड्डी प्रतियोगिता दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी जो देर रात तक चलेगी। इसमें हरियाणा राज्य से एक टीम और उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, बागपत, गाजियाबाद सहित विभिन्न जनपदों की कबड्डी टीम अपनी एंट्री करा चुकी है। अभी तक 26 टीमों की एंट्री हो चुकी है। कई टीमों के और भाग लेने की संभावना बनी हुई है। कार्यक्रम के लिए प्रयागराज के प्रोफेशनल खिलाड़ियों को रेफरी के रूप में बुलाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे