15 सितंबर को ऐप्जा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन को लेकर हुई बैठक



कमलेश

 गोला गोकर्णनाथ (खीरी)। ऐप्जा (ऑल इंडिया प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) द्वारा आगामी 15 सितंबर अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस के मौके पर गांधी भवन प्रेक्षागृह लखनऊ में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सद्भावना सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ऐप्जा संगठन के जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला की अध्यक्षता में गोला तहसील उपाध्यक्ष कृष्णमोहन मिश्रा के प्रतिष्ठान पर बैठक आहूत हुई। 

    बैठक में मौजूद संगठन के जिला संगठन मंत्री डीपी आर्या ने कहा कि लखनऊ में आयोजित  15 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जनपद में ऐप्जा  से जुड़े सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व पत्रकार साथियों को कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाना है। जिला संयुक्त मंत्री शेर अली खान ने कहा कि सभी साथी आगामी 15 सितंबर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद की हर बीट पर संगठन के साथी होर्डिंग (बैनर) लगाएं और लखनऊ पहुंचकर कार्यक्रम को सफलता प्रदान करें। ऐप्जा जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि लखनऊ में आयोजित होने वाले आगामी 15 सितंबर के कार्यक्रम हेतु संगठन के सभी साथी तहसील, ब्लॉक या बीट स्तर पर आपस मे बैठकर रणनीति बना लें ताकि कार्यक्रम में जनपद से भारी संख्या में पत्रकार साथी लखनऊ पहुंचें और कार्यक्रम को सफलता प्रदान हो। बैठक में ऐप्जा जिला अध्यक्ष संदीप शुक्ला, जिला संगठन मंत्री डीपी आर्या, जिला संयुक्त मंत्री शेरअली खान, ऐप्जा तहसील उपाध्यक्ष कृष्णमोहन मिश्रा, छोटे खान,  लोकसारथी बोर्ड से हाजी हसीब खान, अरशद खान, विकास शुक्ला, विपिन मिश्रा, हरिप्रकाश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने