प्रतापगढ़:जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर यूथ कांग्रेस के चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर यूथ कांग्रेस के चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर यूथ कांग्रेस के चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: यूथ कांग्रेस के चुनाव सम्बन्धित एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय, इन्दिरा भवन में संपन्न हुई l बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ.लालजी त्रिपाठी एवम संचालन नगर अध्यक्ष इरफान अली ने किया ।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में यूथ कांग्रेस चुनाव अधिकारी (उत्तराखंड प्रदेश के रुद्रप्रयाग जनपद के केदारनाथ धाम से आए) प्रयागराज ज़ोन रिटर्निंग ऑफिसर (ZRO) धनपाल सिंह नेगी आए हुए सभी यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किए । मुख्य अतिथि नेगी साहब ने कहा कि यूथ कांग्रेस का चुनाव शुरू हो गया है।

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव का कार्यक्रम निम्न प्रकार से है:

(1)- 22 से 29 सितंबर 2023 शाम 5 बजे तक:- नामांकन होगा l 

(2)-  30 सितंबर 2023:-

नामांकन पर आपत्ति की अंतिम तिथि शाम 5 बजे तक।

(3)- 1और 2 अक्टूबर 2023:-

नामांकन की जांच.

(4)- 5 अक्टूबर 2023:-

अंतिम सूची- अभ्यर्थी क्रमांक आवंटन।

(5)- सदस्यता और चुनाव 10 अक्टूबर से शुरू होकर 8 नवंबर को शाम 5 बजे तक समाप्त होंगे।

(6)- 9 नवंबर 2023:-

सदस्यता भुगतान शाम 5 बजे बंद हो जायेगा ।नेगी ने बताया कि सदास्यता और चुनाव साथ साथ शुरू होगा । चार पदो के लिए चुनाव निर्धारित है जिसमे प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष एवम विधानसभा अध्यक्ष के लिए वोटिंग होगी ।

अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें गांव के अंतिम पंक्ति में खड़े युवा को बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चुनाव लड़कर जीतने का मौका देती है । जिसके जीता जागता उदाहरण प्रतापगढ़ जनपद के एक छोटे से गांव से निकलकर आए यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ नीरज त्रिपाठी हैं ।

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव ऑनलाइन होगा । नामांकन से लेकर, सदस्यता अभियान और चुनाव ऑनलाइन ही होगा ।

नीरज त्रिपाठी ने यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपील किया कि जनपद प्रतापगढ़ के सभी विधानसभाओं के सभी ग्रामसभाओं में जाकर गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर सदस्यता कराएं और ज्यादा से ज़्यादा युवा चुनाव लड़े ।

बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी वेदान्त तिवारी, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविन्द मिश्रा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सरोज कश्यप, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष उत्सव भूषण पाल, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव मो.हुजैफ़, एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव प्रवीण द्विवेदी, राम रतन तिवारी, अभय किशोर त्रिपाठी,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी, अशुतोष तिवारी, आशीष शुक्ला, रेशू पांडेय, विपिन सिंह, सुंदरम सिंह,सलमान ख़ान, विकास शुक्ला, मोनू मिश्रा, आशीष शुक्ला, अनवर हुसैन,नफीस अहमद, मोनू मिश्रा, अफाक अहमद, संजय इश्तियाक, नूर आलम, देवमणि पांडेय, अवध राज यादव, ओंकार नाथ मिश्रा, दया गुप्ता, सद्दाम हुसैन,राम धन यादव, अश्वनी उपाध्याय आदि मुख्य रूप से उपस्तिथि रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे