अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 16 सितंबर को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘अंग्रेंजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता‘ का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्र-छात्राओं को अंग्रेंजी के वर्तनी, उच्चारण एवं व्याकरण की उचित ढंग से ज्ञान प्राप्त होता है ।
प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी के नेतृत्व एवं उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अंग्रेंजी के अध्यापक अध्यापिकाओं में ए0के0 तिवारी, कपिल निषाद एवं अंकुर श्रीवास्तव की संरक्षता में कक्षा-1 से कक्षा-12 तक के आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के मध्य किया गया । अंग्रेजी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को चार समूहों में विभाजित किया गया, जिसका मूल्यांकन विद्यालय के एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं उपप्रधानाध्यापिका शिखा पाण्डेय नें किया। आजाद हाउस, गांधी हाउस, सुभाष हाउस एवं टैगोर हाउस के सभी छात्र-छात्राओं में सर्वप्रथम समूह-‘अ‘ से कक्षा-1 से 3 में आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, गांधी हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । समूह ‘ब‘ से कक्षा-4 एवं 5 में आजाद हाउस प्रथम, टैगोर हाउस द्धितीय, गांधी हाउस हाउस तृतीय तथा सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान हासिल किया । समूह ‘स‘ से कक्षा-6, 7 व 8 में आजाद हाउस प्रथम, सुभाष हाउस द्धितीय, टैगोर हाउस तृतीय तथा गांधी हाउस चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में समूह ‘द‘ से कक्षा-9 से 12 में टैगोर हाउस प्रथम, गांधी द्धितीय, आजाद हाउस तृतीय एवं सुभाष हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। प्रबन्ध निदेशक डा0 तिवारी नें सभी हाउस के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप सभी लोगों को सभी विषयों के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए, क्योंकि इससे आप सभी लोगों को अतिरिक्त ज्ञान प्राप्त होता है । इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, एक्टीविटी इंचार्ज राघवेन्द्र त्रिपाठी एवं अंग्रेंजी के अध्यापक अध्यापिकाओं में ए0के0 तिवारी, कपिल निषाद एवं अंकुर श्रीवास्तव तथा सभी हाउस के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं एवं कप्तान तथा उप कप्तान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ