Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के कोतवाली नगर पुलिस तथा सर्विलांस व एसओजी टीम के संयुक्त ऑपरेशन में नगर में हो रही बाइक चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चलाया जाए अभियान के क्रम में शनिवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो बाइक चोरों के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले दो कबाड़ियों को चोरी किए गए बाइक के कटे हुए समान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।

अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने 16 सितंबर को प्रेस वार्ता मे बताया कि पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना को0 नगर विमलेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद की स्वाट टीम व सर्विलांस टीम के सहयोग से थाना को0 नगर की पुलिस टीम जो भगवतीगंज चौराहे पर मुखबिर की सूचना व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर अभियुक्त रुपेश व जयकिशन गिरफ्तार किया । अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों मोटरसाइकिल चुराकर उसके पार्ट पुर्जों को अलग अलग बेचने का कार्य करते है । उन्होंने बताया कि बाइक चोरों को चोरी की गई मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों के साथ महेशभारी से जुआथान जाने वाले मार्ग के पास से पकड़ा गया । गिरफ्तार बाइक चोरो की निशादेही पर अभियुक्त गुलाम नबी व जमील जो कबाड़ की दुकान की आड़ में चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट पुर्जों को खरीदने बेचने का कार्य करते समय गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए अभी तो के नाम कोतवाली देहात तथा कोतवाली नगर में अलग-अलग बाइक चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं, जिसके आधार पर बाइक शोरूम तथा चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ियों को उनके दुकान व घऱ से चोरी की मोटरसाइकिलों के पार्ट व पुर्जों के साथ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए दोनों बाइक चोर रूपेश कुमार तथा जय किशन पुत्र रामू यादव कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम लखनीपुर के निवासी बताए जा रहे हैं तथा गिरफ्तार किए गए कबाडी गुलाम नबी पुत्र अमीर अली ग्राम हरिहरपुर थाना कोतवाली देहात व जमील पुत्र जबरन ग्राम महादेव मिश्र बंजारन पुरवा आरटीओ ऑफिस के पास थाना कोतवाली देहात के निवासी बताए जा रहे हैं । अभियुक्तो के पास से मोटरसाइकिल यूपी 47 डी 8952 का इंजन, मोटरसाइकिल यूपी 47 डी 8952 एक रिम, मोटरसाइकिल यूपी 47 डी 8952 एक रिम व टायर, मोटरसाइकिल यूपी 47 डी 8952 का दो साकर व एक साइलेंशर, डीलक्स मोटरसाइकिल नंबर यूपी 47 डब्लू 0433 का इंजन तथा एक पहिया बरामद किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरी0 श्याम लाल यादव प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 सैय्यद खादिम सज्जाद स्वाट टीम, उ0नि0 अर्जुन थाना को0नगर, उ0नि0 श्रवण चन्द सिंह थाना को0नगर, हे0का0 देवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 रमाकांत यादव थाना को0 नगर, का0 आनन्द यादव का0 श्याम बहादुर शर्मा थाना को0नगर तथा का0 अनुप्रकाश थाना को0नगर बलरामपुर ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे