धौरहरा: आपदा मित्र एकता मंच की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन | CRIME JUNCTION धौरहरा: आपदा मित्र एकता मंच की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

धौरहरा: आपदा मित्र एकता मंच की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन



कमलेश

धौरहरा खीरी। तहसील धौरहरा मे आपदा मित्रों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया और 29 सितम्बर को लखनऊ चलने के लिए विचार विमर्श किया गया। कार्यकारिणी मे धनीराम को आपदा मित्र एकता मंच का तहसील अध्यक्ष व योगेश मिश्रा को मंत्री चुना गया। तहसील धौरहरा के सभागार मे तहसील धौरहरा के आपदा मित्रों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आपदा मित्र एकता मंच की तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से धनीराम राज को तहसील अध्यक्ष,योगेश मिश्रा को मंत्री,विकाश कुमार व मोoअलीम को उपाध्यक्ष,रामू दिवाकर कोषाध्यक्ष,अरविन्द कुमार वर्मा सयुक्त मंत्री,कौशलेन्द्र शुक्ला उपमंत्री,राजेश कुमार सचिव व उपेन्द्र कुमार मिश्रा को मीडिया प्रभारी,कार्तिकेय मिश्रा,रामकृपाल साहू,मंगल प्रसाद,अश्विनी,सुशील साहू,संजय,मेवालाल, प्रेमसागर,राजाबाबू,दिनेश कुमार,अजय गुप्ता, महेश दीक्षित को सक्रिय सदस्य मनोनीत किया गया। बैठक मे आगामी 29 सितम्बर को लखनऊ चलने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मोहन लाल,मुचकुन्द शुक्ला,रामू, जितेंन्द्र,मनोज कुमार राहुल मिश्रा, रमाकांत,शिवा जायसवाल, विपिन मिश्रा, लवकुश, अमेरिका निषाद, अनूप, मोहित रामजी सहित आपदा मित्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे