Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 11 सितंबर को नंदनी शिक्षण सेवा संस्थान, बी एन प्रसाद मेमोरियल हेल्थ क्लीनिक द्वारा बच्चों के आंखों की निशुल्क जांच जुआथान में बी एन प्रसाद मेमोरियल हेल्थ क्लीनिक, बलुआ, बलरामपुर के द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में उत्पन्न हो रहे आंखों से संबंधित बीमारियों की जांच करना और उचित परामर्श देना था। कैंप में नेत्र सहायक अल्काद अली और उनके सहयोगी अमीरूजमा ने कुल 160 बच्चों के जांच की जिसमें से 4 बच्चों के आंखों में समस्या पाई गई। नेत्र सहायक के द्वारा सभी बच्चों को बताया कि हम अपने आंखों की देखभाल कैसे करनी चाहिए। आजकल मोबाइल का अधिकतम मात्रा में प्रयोग ही बच्चों के आंखों में समस्या उत्तपन्न कर रहा है। हम इस समस्या को दूर करने के लिए बच्चों के मोबाइल चलाने पर रोक लगानी चाहिए। नेत्र सहायक ने बताया कि हमें आंखों की दृष्टि साफ रखने के लिए आंखों को बार बार मलना नही चाहिए, संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए, पर्याप्त नींद लेना चाहिए, धूप से बचना चाहिए। इस कैंप को सफल बनाने में स्कूल के प्रबंधक रमाकांत मिश्रा, प्रधानाचार्य राम केवल मौर्य, अध्यापक आनंद सिंह, रवि प्रकाश, पंकज तिवारी, अभिजीत, सुनील यादव का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे