Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में हिंदी दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर नगर के वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में 14 सितंबर को हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम मे सभी छात्र छात्राएं शामिल हुए। हिंदी दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधक वीरेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने मनमोहक प्रस्तुति की जिसका शीर्षक था भारत भारत हो जाएगा हिंदी हिंदी हो जाएगी। इस शुभ अवसर पर विदयालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।



कक्षा सात की छात्रा रीत जायसवाल, माही गुप्ता ने भाषण प्रस्तुत किया जिसमे माही गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ की छात्राओं ने गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे आंचल, जया, स्वाति व सोनाली शामिल हुई । जया एवं स्वाति को प्रथम स्थान तथा सोनाली एवम आंचल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा पांच एवम छ: के छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रीति शुक्ला, शक्ति पांडे, अरुणिमा मिश्रा, अरिहंत शुक्ला, मृत्युंजय पांडे, नेहा पाठक शामिल थे। जिसमे प्रीति शुक्ला और अरुणिमा को प्रथम स्थान और अरिहंत एवम नेहा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा एलकेजी एवं यूकेजी के छात्र छात्राओं ने मात्रा ज्ञान व अक्षर ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । एलकेजी की छात्रा लावण्या शुक्ला, आराध्या, शर्मा को प्रथम स्थान व आद्या शुक्ला, कार्तिक शुक्ल तथा शरद पाठक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा यूकेजी के छात्र छात्राओं ने मात्रा ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे शिवांश एवम प्रताप पांडे , को प्रथम स्थान एवम सचिन मिश्रा,विराट पांडे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा एक एवम दो के छात्र छात्राओं ने कला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमे कक्षा दो के छात्र छात्राओं में लावण्या मिश्रा, विहान , जैश प्रताप सिंह , वंसिका नारायणी को प्रथम स्थान, सुदीप , शगुन , को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा कक्षा तीन में रिद्धिमा, दिव्या को प्रथम स्थान, सिमरन पांडे, सिमरन सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा सिंह, वात्सल्य पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्य सोनाली तिवारी, वात्सल्य इन्टरनेशनल विद्यालय की कोऑर्डिनेटर मनीषा सिंह तथा सभी शिक्षकाएं मानसी गुप्ता, अनीता शर्मा, संध्या शुक्ला, प्रीति शुक्ला, नफीसा बनो, प्रज्ञा शर्मा, अताइना बानो, पूजा शर्मा, आराधना दुबे, नेहा वर्मा, अमिता पांडे, प्रीती शुक्ला, प्रिया शुक्ला , प्रीती उपाध्याय, प्रिया तिवारी , मरियम, मेहविश, अखिलेश पांडे, अर्पिता सिंह , समन्वयक शिवम सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुष्कार वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे