Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पेंशन शंखनाद महारैली में लाखों-लाख कर्मचारी, शिक्षक शामिल होने का किया आह्वान



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ जिले के बाबा बेलखरनाथ धामअटेवा-पेंशन बचाओ मंच के तत्वावधान में एकअक्टूबर 2023 को नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद महारैली की तैयारियों को लेकर ब्लाक सभागार बेलखरनाथ धाम  में पट्टी तहसील क्षेत्र के ब्लॉक  पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पेंशन शंखनाद महारैली की तैयारियों की समीक्षा की गई और संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है और इसीलिए प्रत्येक ब्लॉक, तहसील, जिला और मंडल में बहुत बड़ी संख्या में दिल्ली जाने की तैयारी हो रही है। साथ ही बेलखरनाथ ब्लॉक कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया गया।पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए अटेवा जिला संयोजक सी०पी० राव ने कहा कि अटेवा/NMOPS पूरे देश में एनपीएस एंव निजीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है । जिसके परिणामस्वरूप आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है, और कई राज्यो मे होने वाली है।नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद महारैली में लाखों की संख्या में देश भर से शिक्षक व कर्मचारी भाग लेंगे। जिसमें मातृशक्तियों की भी भारी संख्या होगी।बैठक को संबोधित करते हुए मण्डलीय महामंत्री डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी के नेतृत्व में एन एम ओपीएस के विषय पर अभी जीते है सात प्रदेश,आगे जीतेगें पूरा देश। यानि पेंशन वंचितों को किसी भी कीमत पर ओपीएस योजना का लाभ पाना है। अटेवा ऐसा विजन है जिसका लक्ष्य बहुत दूरगामी है। भारतीय लोकतंत्र के माध्यम से हम पेंशन का लक्ष्य 2024 तक अवश्य हासिल करेगे। बैठक में बेहतरीन काम करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।

अटेवा पेंंशन बचाओ मंच , बाबा बेलखरनाथ धाम कार्यकारिणी का हुआ गठन

  •  डा.दिनेश वर्मा संयोजक
  • प्रदीप शुक्ल सहसंयोजक
  • रमेश वर्मा सहसंयोजक
  • धर्मराज पटेल महामंत्री
  •  ओम प्रकाश- कोषाध्यक्ष
  • कुमार वीरेन्द्र - मीडियाप्रभारी
  • प्रमोद तिवारी मंत्री
  • जय प्रकाश - संगठन मंत्री
  • दिनेश शर्मा संगठन मंत्री 
  • असलम अंसारी - सोशल मीडिया प्रभारी 
  • कंचन विश्वकर्मा-संयोजिका! 

इस मौके पर सी पी राव, अरुण कुमार गौतम, दिनेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र बहादुर सिंह, संजय कुमार यादव, चन्द्र जीत यादव, राजमणि पटेल, धर्मराज पटेल , जयप्रकाश चौरसिया, विजय शंकर गुप्ता, अनिल यादव, अंबिकेश कुमार पांडे, अतुल पाण्डेय, इन्द्र जीत यादव, संतोष यादव, श्याम शंकर तिवारी, रामलाल गुप्ता, करुणा शंकर यादव ,मोहम्मद इमाम अली, डॉo विनोद त्रिपाठी, दिलीप कुमार सिंह, प्रदीप कुमार शुक्ला ,सुनील पटेल, राम कैलाश सिंह, धीरेंद्र कुमार, रमेश कुमार वर्मा, बसंत लाल, शीतला प्रसाद, मुन्नीलाल हरिलाल गुप्ता श्याम शंकर तिवारी, अनिल कुमार यादव, देवदास यादव, जगत नारायण, ओम प्रकाश, जितेंद्र कुमार छेदीलाल गौतम, प्रमोद कुमार तिवारी , संजय सरोज ,कंचन विश्वकर्मा, उर्मिला एवं मिथिलेश कुमारी आदि ने ओपीएस के पक्ष में दलील प्रस्तुत की !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे