Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

स्वच्छ वातावरण समृद्ध भारत का आधार:डॉ अजीत सिंह



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पोस्टर,निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सीएचसी के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अजीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण सम्रद्ध भारत का आधार है।वातावरण की स्वच्छता  तन,मन की स्वस्थता के लिये नितांत आवश्यक। है।धरती का बढ़ता तापमान व ग्लेशियरों का असमय पिघलना प्रकति के लिये शुभ संकेत नही है।बढ़ता प्रदूषण मानव जीवन के लिये भयंकर खतरा है।प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि बृहद वृक्षारोपण के द्वारा ही स्वच्छ वातावरण का सृजन किया जा सकता है।यह एक सामूहिक कार्य है।निज हित में पेड़ो की कम होती संख्या चिंताजनक है।हरियाली के अभाव में ग्रीन हाउस गैसें प्रकृति में असंतुलन उतपन्न कर रही हैं।सीएचसी के काउंसलर अंकित दीक्षित ने कहा कि जनजागरण के माध्यम से ही सुंदर व स्वच्छ वातावरण बनाया जा सकता है।आज प्रकृति के प्रति बढ़ती मानवीय उदासीनता ठीक नही है।प्रकृति जब संतुलन बनाती है, तो मानव जीवन प्रभावित होता है।पोस्टर ,निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता में  क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सीएचसी के लैब टेक्नीशियन अमन कुमार,निहाल,रचना मिश्रा, अर्चना शुक्ला सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की सार्थक उपस्थिति रही।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की नोडल अधिकारी आकृति गुप्ता ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे