प्रतापगढ़: पूर्णिमा पर लौरिया महा बिहार छेमर सरैया में दीपदानोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन



अभय शुक्ला 

प्रतापगढ़:  पूर्णिमा के अवसर पर लीलापुर थाना के अंतर्गत पूरे घासी छेमर सरैंया मे निर्माणाधीन लौरिया महाबिहार मे पूज्य भंते करुणा रक्खित के संरक्षण मे मे दीपदानोत्सव का आयोजन हुआ,जिसकी अध्यक्षता लहुरीराम मुख्य अतिथि पूज्य भंतेजी अश्वजीत ,विशिष्ट अतिथि  बाबू रामदेव तथा संचालन अर्जुन कुमार ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बौद्धाचार्य उमेश कनौजिया के द्वारा बुद्ध बंदना, त्रिशरण, पंचशील के माध्यम से हुआ,कार्यक्रम मे पूज्य भंतेजी जी द्वारा धम्म् देसना दी गयी और तथागत बुद्ध के चरित्रार्थ को दिखाने के लिए चलचित्र दिखाया गया।तत्पश्चात नव निर्माण लौरिया महाविहार पर बच्चों, महिलाओं, पुरुषों द्वारा दीपदानोत्सव करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम मे राजेश नागर, सुशील दद्दू, आर.के.राव, संतोष कुमार प्रधान, अर्जुन कुमार, सी.पी.राव,उमा अशोक कुमार , शिव कुमार,राम मिलन,महेश मौर्य, लालमणि, राम चन्द्र,अनिल कुमार, दिनेश कुमार बौद्ध एडवोकेट, सुरेन्द्र बौद्ध, डा.जोखन लाल,नन्द लाल आरती, सुनीता, विमला, सिद्धार्थ सहित अनेक उपासक और उपासिकाओं की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने