Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत,तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर



सुहेल आलम 

 सुल्तानपुर :बल्दीराय थाना क्षेत्र के मुसाफिरखाना-पारा मार्ग पर इसौली पुल पर शनिवार को भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तीन अन्य लोग भी हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। शनिवार दोपहर बाद बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव के निवासी रबीउल्ला अपने बेटे समीर (05) को लेकर बाइक से लेकर दवा दिलाने मुसाफिरख़ाना जा रहा था। उसी समय मुसाफिरख़ाना की ओर से एक बाइक पर सवार तीन युवक पारा की ओर आ रहे थे। सामने से आ रही बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि रबीउल्ला की बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता-पुत्र बाइक से उछल कर सड़क पर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। सिर में अधिक चोट आने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम में भेजकर घायलों को इलाज के लिये भेजा है। एसओ बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। तीनों घायलों की पहचान शिवम, सुशील व अनिल निवासीगण किशुनदासपुर मजरे पिंडारा कोतवाली मुसाफिरखाना जनपद अमेठी के रूप में हुआ है। घायलों का इलाज सीएचसी बल्दीराय में कराया जा रहा है। 

रील बनाते समय हुआ हादसा

 बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली गांव के गोमती नदी पुल पर हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं हादसे में तीन लोग घायल भी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो यह हादसा रील बना रहे किशोरों की वजह से हुई। जो बाइक पर तेज रफ्तार में मोबाइल से रील बना रहे थे और सामने से आ रहे पिता पुत्र को ठोकर मार दी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे