ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रक्षाबंधन पर्व पर बेटी को उसके ससुराल से लेकर आ रहे व्यक्ति को रास्ते में रोक कर कुछ लोगों ने बेटी और उसके पिता की पिटाई कर दी और गहने छीन लिए। मामले में पीड़ित ने संबंधित थाने में शिकायत किया तो पुलिस ने उल्टा उसे डांट कर भगा दिया। करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम सुदिया निवासी राजेंद्र यादव ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें कहा है कि उसकी बेटी की ससुराल थाना परसपुर क्षेत्र के बहुवन मदार माझा में है। वह बीते बुधवार को अपनी पुत्री को लेने के लिए उसके ससुराल गया था। वापस आते समय रास्ते में कुछ लोग घात लगाए बैठे थे। उन्होंने रोक लिया और उसकी बेटी का हाथ पकड़ कर खींच लिया। उसके साथ बदसलूकी करने लगे तथा सोने की जंजीर, अंगूठी आदि ले लिया। जब युवती के पिता ने विरोध किया तो उसे पेड़ में बांध दिया गया और उसकी बेटी सहित उसके साथ मारपीट की गई। शरीर पर काफी चोट आई और वह बेहोश होकर गिर गई। डायल 100 की पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने थाने जाने की बात कही। जब वह थाने पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी बात को अनसुना करते हुए थाने से भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ