केला की खेती से मालामाल होंगे किसान:अतुल कुमार सिंह | CRIME JUNCTION केला की खेती से मालामाल होंगे किसान:अतुल कुमार सिंह
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

केला की खेती से मालामाल होंगे किसान:अतुल कुमार सिंह



गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अनिमेष कुमार सिंह को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण संचालित है । इस कार्यक्रम में  डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह, प्राध्यापक पशुपालन विभाग गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर, डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, अनिमेष कुमार सिंह छात्र ने कुंवरानी कृष्णा कुमारी फॉर्म के मालिक अतुल कुमार सिंह  प्रगतिशील कृषक से खेती की व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की । श्री सिंह ने बताया कि एक एकड़ खेत में केला प्रजाति जी-9 के 1000 पौधे एक वर्ष पूर्व जून माह में रोपित किए गये थे । प्रति पौधा औसतन 25 किलोग्राम  घार का वजन है । इस समय केला ₹20 प्रति किलोग्राम व्यापरी द्वारा खेत पर लिया जा रहा है । प्रति एकड़ कुल आय रू 5.0 लाख रुपया प्राप्त होगी । केला फसल की लागत लगभग सवा लाख रुपए प्रति एकड़ है । रू. 3.75 लाख प्रति एकड़ शुद्ध आय प्राप्त होगी । फॉर्म में आम के साथ केला की सह- फसली खेती, सुगंधित धान की खेती, गन्ना की ट्रेंच विधि से खेती, परवल की खेती, अनन्नास की खेती, मौसमी, नींबू, आम की बागवानी, वर्मी कंपोस्ट इकाई द्वारा वर्मी खाद का उत्पादन,  जय गोपाल वर्मी कंपोस्ट टेक्नोलॉजी, नेट हाउस में फल एवं सब्जियों की पौधशाला, अरहर की मेड़ पर बुवाई मोटे अनाजों ज्वार बाजरा कोदों सांवा रागी की खेती आदि के संजीव मॉडल उपलब्ध हैं । कीट एवं रोग प्रबंधन हेतु एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन के अंतर्गत फसलों में फेरोमैन ट्रैप, स्टिकी ट्रैप, गंधपाश आदि का प्रयोग किया गया है । पशुपालन के अंतर्गत उन्नत किस्म की साहीवाल गाय का पालन किया गया है । प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान रक्षाराम पांडेय प्रक्षेत्र प्रबंधक, रामशरण पाल सुपरवाइजर, रक्षा राम यादव चालक, ध्रुव कुमार आदि उपस्थित रहे । यह प्रक्षेत्र कृषकों, कृषि प्रसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वैज्ञानिकों के ज्ञानवर्धन हेतु अत्यंत उपयोगी है । डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी  के नेतृत्व में  डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित पौधशाला इकाई का भ्रमण कराया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे