कमलेश
खमरिया खीरी।थाना खमरिया पुलिस ने शुक्रवार को गस्त के दौरान गैंगस्टर एक्ट में आरोपित दस हजार के इनामियां टाप टेन अपराधी को पकड़कर जेल भेजा है,जिसकी पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी। वही पुलिस प्रशासन ने इस पर 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
खमरिया थानाध्यक्ष अजय कुमार राय की अगुआई में उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,सिपाही अरुण कुमार,रवीन्द्र कुमार व नरेंद्र यादव ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी छोटे लाल भार्गव पुत्र ज्ञानी भार्गव निवासी ईश्वारा को एक अवैध असलहा मय करतूस के साथ शुक्रवार को बेहटा चौराहे से पकड़नें में सफलता पाई है। इस बाबत थाना अध्यक्ष अजय कुमार राय ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ ईसानगर,धौरहरा सहित खमरिया थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं,अभियुक्त जिले के अपराधियों की सूची में टाप टेन अपराधी है तथा गैंगस्टर एक्ट में वांछित है। इस पर पुलिस प्रशासन ने 10,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया था।